Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाया गंभीरआरोप, मेरे फोन की हो रही है जासूसी

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को दावा किया कि उनका फोन हैक किया जा रहा है और उनकी जासूसी कराई जा रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाया गंभीरआरोप, मेरे फोन की हो रही है जासूसी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को दावा किया कि उनका फोन हैक किया जा रहा है और उनकी जासूसी कराई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘बड़े दुख की बात है कि सुबह-सुबह यह (फोन हैक कराने की) जानकारी मिली। इस तरह का संदेश कंपनी के माध्‍यम से मोबाइल पर पहुंचा है। संदेश में कहा गया है कि सरकारी एजेंसी या सरकार की तरफ से आपका (मोबाइल) फोन हैक किया जा रहा है या जासूसी की जा रही है।’’

सूत्रों ने बताया कि एक कंपनी (एप्पल) से फोन हैक कराने की जानकारी दिए जाने के साथ ही सतर्क रहने का संदेश भी मिला है।

अखिलेश यादव ने सवाल किया, ‘‘बड़े दुख की बात है कि हमारे लोकतंत्र में आजादी और आपकी निजता को ये (सत्तारूढ़ दल) खत्म करना चाहते हैं। आखिर यह जासूसी किसलिए है?’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पार्टी के बड़े नेताओं के मोबाइल सर्विलांस पर ले लिए गए। लोकतंत्र में इसकी कोई जगह नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। सरकार जांच करके बताए कि क्यों ऐसा किया जा रहा है ?’’

सपा प्रमुख ने सत्तारूढ़ दल की ओर संकेत करते हुए कहा कि पार्टी ने जिस तरह से ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) यात्रा या पदयात्रा की, संगठन ने जिस तरह से इस कार्यक्रम को संचालित किया, पांच हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी साइकिल से अथवा पैदल तय की गई…, उसे मिले जनसमर्थन और तैयारियों को देखते हुए ये लोग (सरकार) घबराए हुए हैं।

यादव ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘सरकार मेरे फोन की जासूसी करके क्या पाएगी, किसी की जासूसी करके क्या होगा, जब जनता ही आपके खिलाफ है।’’

Exit mobile version