महराजगंज: जिले के कोल्हुई थानाक्षेत्र में प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है। सोशल मीडिया पर नए लड़को को टारगेट बनाकर अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए कोल्हुई के SO अभिषेक सिंह ने बताया की पुलिस टीम पूरी तरह से सतर्क है और हर तरफ नजर बनाए हुए हैं। किसी ने किसी भी तरह से माहौल खराब करने की कोशिश की तो कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।