Uttar Pradesh: भदोही में खेत में काम कर रही महिला की करंट लगने से मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में धान के खेत में हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिरने से वहां काम कर रही एक महिला की करंट से झुलसकर मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2023, 1:50 PM IST

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में धान के खेत में हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिरने से वहां काम कर रही एक महिला की करंट से झुलसकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार औराई थाने के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर बाद सारी पुर गांव में हुई, जहां कुसुम देवी (54) नामक महिला खेत में धान की रोपाई कर रही थी, तभी ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया।

सिंह के मुताबिक, पानी भरा होने के कारण पूरे खेत में करंंट दौड़ गया, जिससे कुसुम देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर दो घंटे बाद पहुंचे बिजली कर्मियों ने किसी तरह तार हटाया।

सिंह के अनुसार, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जर्जर बिजली के तार को बदलने के लिए कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया, जिसके चलते महिला की जान चली गई।

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय ने घटनास्थल का मुआयना कर घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 18 July 2023, 1:50 PM IST

No related posts found.