Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: दलित चाचा-भतीजे को गोली मारने वाले हमलावर पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नाली को लेकर हुए विवाद के चलते शनिवार शाम दलित समुदाय के चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल करने वाले पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: दलित चाचा-भतीजे को गोली मारने वाले हमलावर पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नाली को लेकर हुए विवाद के चलते शनिवार शाम दलित समुदाय के चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल करने वाले पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि अतर्रा थाना क्षेत्र के डाडिन पुरवा (भुजवन पुरवा) में शनिवार की शाम करीब छह बजे खेत की नाली को लेकर हुये विवाद के दौरान रिंकू त्रिपाठी ने तमंचे से गोली चलाकर दलित समुदाय के राजा भइया (40) और उनके भतीजे विपिन (17) को घायल कर दिया था और फरार हो गया।

एएसपी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच टीम गठित की हैं और उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों का इलाज मेडिकल कॉलेज बांदा में चल रहा है।

घायल विपिन ने सोमवार को फोन पर बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि शनिवार से अब तक ऑपरेशन कर छर्रे नहीं निकाले गए। इलाज में लापरवाही बरती जा रही है।

वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार कौशल ने कहा, ‘‘चिकित्सकों से बात हुई है। घायलों का आज ऑपरेशन होगा।’’

Exit mobile version