Uttar Pradesh: ‘गोरखपुर में भव्य स्टेडियम और पशु चिकित्‍सा महाविद्यालय बनेगा’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोषणा की कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटरिनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2024, 10:53 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोषणा की कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटरिनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा।

गोरखपुर में एक निजी विद्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटरिनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्‍होंने कहा कि इसकी कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। पशु चिकित्‍सा महाविद्यालय भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतृत्व सही हाथों में होने से देश बदल रहा है और दुनिया में देश का सम्मान बढ़ रहा है।

Published : 
  • 7 January 2024, 10:53 AM IST

No related posts found.