उत्तर प्रदेश: सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा के परिणाम की हुई घोषणा

यूपी में सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2018, 1:39 PM IST

लखनऊ: सोमवार को परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की गई। इस परीक्षा में 41556 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए कटऑफ 45 फीसदी था, वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए कटऑफ 40 फीसदी था। छात्र इस परीक्षा का परिणाम नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

आप को बता दें कि 27 मई को प्रदेश के मंडल मुख्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में 1 लाख 25 हजार 746 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1 लाख 7 हजार 873 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी थी।

इस परिणाम की घोषणा करते हुए सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने कहा कि इस परीक्षा में 41556 अभ्यर्थी पास हुए हैं। अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट upbasiceduboard.gov.in पर देख सकते हैं।

Published : 
  • 14 August 2018, 1:39 PM IST

No related posts found.