Uttar Pradeh: नोएडा में न्यूज चैनल की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 57 में स्थित एक समाचार चैनल की इमारत में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2024, 11:33 AM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 57 में स्थित एक समाचार चैनल की इमारत में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 57 स्थित ‘सुदर्शन न्यूज’ की इमारत में आग लग गई है।

उन्होंने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, आग इमारत के भूतल पर लगी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया और घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है।

Published : 
  • 6 January 2024, 11:33 AM IST

No related posts found.