Site icon Hindi Dynamite News

उतर प्रदेश: गाजियाबाद के डेंगू पीड़ित युवा उद्यमी की मौत

गाजियाबाद के राजनगर निवासी डेंगू पीड़ित युवा उद्यमी की उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उतर प्रदेश: गाजियाबाद के डेंगू पीड़ित युवा उद्यमी की मौत

गाजियाबाद: गाजियाबाद के राजनगर निवासी डेंगू पीड़ित युवा उद्यमी की उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि आयुष गोयल (21) को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी जांच रिपोर्ट डेंगू एनएच-1 पॉजिटिव आयी थी।

उन्होंने कहा कि वह ‘मल्टीपल ऑर्गन सिंड्रोम’ से पीड़ित थे।

अधिकारी ने बताया कि राजनगर में मृतक के घर से सटे 50 घरों में डेंगू के लार्वा के बारे में सर्वेक्षण किया जाएगा और फॉगिंग भी कराई गई है तथा यह पूरे जिले में जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आज डेंगू के दो और मामले सामने आए।

भारतीय जनता पार्टी के नेता और मृत आयुष गोयल के मामा संजीव गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि आयुष 27 जुलाई को अपने परिवार के साथ हरिद्वार गए थे जहां उन्हें बुखार महसूस हुआ और उन्होंने वहां से दवा ली।

गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद लौटने पर आयुष की प्लेटलेट संख्या की भी जांच की गई जो लगभग 1.25 लाख पाई गईं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई।

 

Exit mobile version