वाशिंगटन: अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिका चीन व्यापार समझौते पर जनवरी के पहले सप्ताह में हस्ताक्षर हो सकते है। अधिकारी ने संवाददता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा मैं सोचता हूं कि जनवरी के पहले सप्ताह में हस्ताक्षर होंगे। हमारा यही लक्ष्य होगा।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन आम चुनाव में जॉनसन को बहुमत
समझौते के पहले चरण अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइज़र और चीनी वाइस प्रीमियर लियू हे के बीच मंत्री स्तर पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। (वार्ता)

