Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिका ने म्यांमा की सैन्य सरकार के आपातकाल बढ़ाने के कदम की निंदा की, जानिये पूरा मामला

अमेरिका ने म्यांमा में सत्तारूढ़ सैन्य सरकार (जुंटा) द्वारा आपातकाल की अवधि छह महीने और बढ़ाने के कदम की निंदा की और कहा कि जुंटा ने देशभर में व्यापक पैमाने पर बर्बर हिंसा को अंजाम दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिका ने म्यांमा की सैन्य सरकार के आपातकाल बढ़ाने के कदम की निंदा की, जानिये पूरा मामला

वाशिंगटन: अमेरिका ने म्यांमा में सत्तारूढ़ सैन्य सरकार (जुंटा) द्वारा आपातकाल की अवधि छह महीने और बढ़ाने के कदम की निंदा की और कहा कि जुंटा ने देशभर में व्यापक पैमाने पर बर्बर हिंसा को अंजाम दिया है।

म्यांमा की सैन्य सरकार ने 2021 में तख्तापलट के बाद लागू किए आपातकाल की अवधि बढ़ाने के बाद इस साल अगस्त तक होने वाले चुनाव को आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया है।

सेना ने सोमवार को सरकारी टेलीविजन पर दिए एक बयान में चुनाव में देरी के लिए हिंसा का हवाला दिया और मंगलवार से आपातकाल की अवधि छह महीने और बढ़ाने की घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को कहा, ‘‘अमेरिका ऐसे वक्त में आपातकाल बढ़ाने के म्यांमा की सैन्य सरकार के कदम से बहुत चिंतित है, जब उसने देश को हिंसा तथा अस्थिरता की ओर धकेल दिया है।’’

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के ढाई साल से अधिक समय तक सैन्य सरकार ने व्यापक पैमाने पर बर्बरता की, सैकड़ों हवाई हमले किए, हजारों मकान जला दिए और 16 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए।

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि सरकार को जवाबदेह ठहराने के लिए अमेरिका राजनीतिक और आर्थिक हथकंडों का इस्तेमाल करने के वास्ते अपने साझेदारों तथा सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version