Site icon Hindi Dynamite News

यूपी की योगी सरकार का कोरोना को लेकर बड़ा फैसला, राज्य में बढ़ाई गई ये सतर्कता, जानिये बड़े अपडेट

चीन समेत कई देशों में कोरोना महामारी एक बार फिर पांव पसारने लगी है। देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अब यूपी सरकार ने कोरोना के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी की योगी सरकार का कोरोना को लेकर बड़ा फैसला, राज्य में बढ़ाई गई ये सतर्कता, जानिये बड़े अपडेट

लखनऊ: चीन समेत कई देशों में कोरोना महामारी के एक बार फिर से पांव फैलाने की खबरें आ रही है। देश में भी पिछले 24 घंटे में पांच राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नये सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। कोरोना के मद्देनजर यूपी की योगी सरकार ने भी बड़े फैसले लिये है, जिसके बाद राज्य में सतकर्ता बढ़ा दी गई है। 

कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी CMO को चौकसी बढ़ाने और एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। विदेश से आने वाले लोगों की पूरी निगरानी होगी। विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जाए. सर्दी-जुखाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये हैं।

डिप्टी सीएम ने निर्देश जारी किये हैं कि यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए, ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके।

उत्तर प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। विदेश से आने वाले कोरोना संक्रमण प्रभावितों के कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जांच करवाई जाएगी। इस दौरान यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version