Site icon Hindi Dynamite News

UP Global Investors Summit: योगी सरकार मुंबई के बाद अब दिल्ली में करेगी मेगा रोड शो, जानिये पूरी योजना और तैयारियां

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मुंबई के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी मेगा रोड शो करेगी। यह रोड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर किया जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Global Investors Summit: योगी सरकार मुंबई के बाद अब दिल्ली में करेगी मेगा रोड शो, जानिये पूरी योजना और तैयारियां

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी के दूसरे सप्ताह मे होने वाले ‘यूपी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट-2023 की व्यापक सफलता के लिये योगी सरकार जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। इसके लिये यूपी सरकार के मंत्री देश से लेकर विदेशों तक का दौरा कर रहे हैं और राज्य में निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिये देश के कई हिस्सों में राज्य सरकार द्वारा रोड शो किया जाना है। इसी क्रम में सीएम योगी ने दो दिन मुंबई का दौरा किया और निवेश के लिये कई उद्योगपतियों के साथ बैठक की।

आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद योगी सरकार देश की राजधानी दिल्ली में भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिये मेगा रोड शो करेगा। दिल्ली और नोएडा के निवेशकों को लुभाने के लिए 13 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में रोड शो किया जायेगा। इसके लिये नोएडा एथॉरिटी ने भी व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने दिल्ली में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट संबंधी कार्यक्रम को किया संबोधित, निवेशकों के लिये किये ये बड़े ऐलान

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा एथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि दिल्ली में रोड शो 13 जनवरी को होगा। इस रोड शो में दिल्ली रीजन के उद्यमियो को बुलाया गया है, करीब 40 से 50 ग्रुप रोड शो में शामिल होंगे। इन ग्रुपों से यूपी में निवेश को लेकर वार्ता की जाएगी और निवेशकों को यूपी में निवेश के लिये आमंत्रित किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें: मुंबई में बोले सीएम योगी- UP को एक लाख करोड़ डॉलर इकोनामी बनाने में बैंक करें सहयोग

जानकारी के मुताबिक दिल्ली और नोएडा में होने वाले रोड शो और निवेशकों से मीटिंग के जरिये यूपी सरकार विभिन्न क्षेत्रों से जुडे निवेशकों को आमंत्रित करेगा। इन दोनों क्षेत्रों में एक लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं।

यूपी सीएम योगी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि यूपी में आइटी, डेटा सेंटर, ईएसडीएम, डिफेंस एवं एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिक वाहन, वेयरहाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स, पर्यटन, टेक्सटाइल, एमएसएमई, आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए लगभग 25 नीतियों को तैयार किया गया है। राज्य में औद्योगिक विकास के अनुकूल इको सिस्टम बनाने की दिशा में भी सरकार द्वारा अनेक सुधारात्मक कदम उठाए गये हैं। 

बता दें कि योगी सरकार ग्लोबल यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2023 के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। यूपी सरकार का कहना है कि पीएम मोदी के देश को 5 ट्रिलीयन की अर्थव्यस्था बनाने में यूपी का योगदान सबसे ज्यादा रहेगा।

Exit mobile version