Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: लक्ष्मीपुर में सामूहिक विवाह में जमकर मारपीट, देखिये हैरान करने वाला वीडियो

लक्ष्मीपुर के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बुधवार को अधिकारियों की लापरवाही मारपीट का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: लक्ष्मीपुर में सामूहिक विवाह में जमकर मारपीट, देखिये हैरान करने वाला वीडियो

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। विवाह संपन्न होने के बाद खाने पर पहुंचे घराती-बाराती खाना खा रहे थे की तभी किसी ने पंडाल में मारपीट शुरू कर दी। सुरक्षा व्यवस्था चौकस न होने के कारण दूल्हे के ससुर का पलटे से मारकर सिर फोड़ दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक लक्ष्मीपुर ब्लाॅक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 131 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इसके उपरांत घराती और बाराती खाने के पांडाल में पहुंचे। इसी बीच किसी ने दूल्हा रामदरस के ससुर विनोद का खाना निकालते समय पलटे से मारकर सिर फोड़ दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। 

खाना परोसने को लेकर हुआ विवाद

ब्लाॅक कर्मियो के भरोसे घराती एवं बारातियों के खाने की व्यवस्था के इंतजाम नाकाफी साबित हुए। खाना लेने के दौरान मची लूट ने पूरे वातावरण को विवादित बना दिया।

क्या कहते हैं अधिकारी
नाम न छापने की शर्त पर ब्लाॅक के एक अधिकारी ने बताया कि जब खाने को लेकर भीड़ बढी तो मौके पर एक सिपाही था, वह अन्य सिपाहियों को बुलाने गया था। जब तक अन्य सिपाही पहुंचे तब तक विवाद बढ चुका था। 

क्या कहते हैं एसओ
इस बावत थानाध्यक्ष पुरंदपुर पुरूषोत्तम राव ने कहा कि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद खाने को लेकर कुछ विवाद हुआ है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version