Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग में जमकर हंगामा, धांधली के बड़े आरोप, जानिए पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद में सहायक अध्यापकों के काउंसलिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। अभ्यर्थियों ने धांधली का बड़ा आरोप लगाया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग में जमकर हंगामा, धांधली के बड़े आरोप, जानिए पूरा अपडेट

महराजगंज: प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों मे 12,4,60 सीटो पर सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती होना है। जिसका काउंसलिंग जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार काउसलिंग में आवेदको ने जबरदस्त धांधली का आरोप लगाते हुए आज डायट पर जमकर हंगामा काटा है।

आवेदकों ने काउंसिलिंग के लिए जारी सूची में फर्जी आवेदकों सहित एक से अधिक जनपदों में आवेदन करने वाले लगभग 28 आवेदकों का नाम शामिल करने का बड़ा आरोप लगाया है।

आवेदकों ने जिम्मेदारों से उन्हे हटाने की मांग की है। बता दे की जनपद में 356 आवेदकों की चयन सूची जारी हुई है। जिसमें 28 आवेदकों पर आपत्ति दर्ज कराई गयी है। 

धांधली का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि सचिव व कोर्ट के आदेश के खिलाफ जा कर एक ही आवेदक कई जनपदों से आवेदन कर मेरिट हाई करने का नाकाम कोशिशें किया जा रहा है।
जिससे तमाम ऐसे आवेदक मेरिट लिस्ट से बाहर हो गये हैं जो फर्जी आवेदको के बाहर होने से मेरिट लिस्ट में जगह बना रहे हैं। जिस जनपद मे सीटें शून्य है उस जनपद के अभ्यर्थियों को किसी एक जनपद से आवेदन का आदेश है।

जबकि नियमो के विपरित अभ्यर्थियों ने दर्जनों जनपदो से आवेदन कर रखा है। अभ्यर्थियों के अनुसार ऐसे आवेदन तत्काल निरस्त होने चाहिए। आवेदको ने भरसक काउसलिंग रोकने का प्रयास किया इस दौरान जमकर हंगामा काटा गया।

इस दौरान बीएसए श्रवण गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि प्रापर तरीके से सबका डॉक्यूमेंट चेक कर के ही आगे की कार्यवाही पूरी की जाएगी। और यदि किसी भी प्रकार का शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्यवाही भी कीया जायेगा। 

Exit mobile version