Site icon Hindi Dynamite News

उप्र : महिला ने बच्चों को जहर देकर खुद भी खाया, एक की मौत

जिले के बिहार थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को संदिग्ध अवस्था में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कथित जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उप्र : महिला ने बच्चों को जहर देकर खुद भी खाया, एक की मौत

उन्नाव (उप्र ) :  जिले के बिहार थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को संदिग्ध अवस्था में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कथित जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि घटना में महिला की मौत हो गयी, जबकि बच्चों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी के मुताबिक घटना के पीछे महिला के मानसिक रूप से बीमार रहने की बात कही जा रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी माया रॉय ने बताया घटना बिहार थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव की है। जहां की रहने वाली केकती (32 वर्ष) ने बृहस्पतिवार सुबह अपनी बेटी महक (9 वर्ष), बेटा आर्यन (7 वर्ष) व छोटी बेटी मानवी (4 वर्ष) को गेहूं में रखने वाली जहरीली दवा खिलाने के बाद खुद भी खा लिया।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को हुई जिन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ ही चारों को सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

रॉय ने बताया कि जहां दोनों बेटी महक व मानवी तथा बेटे आर्यन को गंभीर हालत में उन्नाव के लिए रेफर कर दिया गया जबकि केकती को मृत घोषित कर दिया गया।

पड़ोसियों ने बताया घटना के समय मृतका का पति जगमोहन व सास धुन्नी देवी मजदूरी के लिए गांव में ही गई हुई थीं।

ग्रामीणों के अनुसार केकती पिछले दो वर्ष से मानसिक रूप से बीमार थी।

 

Exit mobile version