यूपी को जल्द मिलेंगे तीन हजार से ज्यादा दरोगा, साल 2017 की भर्ती प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए के लिए तारिखों का ऐलान कर दिया गया है जिसके तहत यूपी में 3307 पदों भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2017, 6:59 PM IST

लखनऊ: अगर आप भी पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो फिर आपका यह सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। उत्तर प्रदेश में पुलिस बल की भारी कमी के बीच कानून-व्यवस्था को और चुस्त बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने कई पदों पर भर्ती के तारिखों का ऐलान कर दिया है जिसके तहत यूपी पुलिस में 3307 पदों पर दरोगा भर्ती कि जाएगी जिसमें 2400 पुरुष SI और 600 महिला SI समेत 3307 पदों की परीक्षा होगी।

 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा के तारिखों का ऐलान भी कर दिया है 17 से 31 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में आनलाइन परीक्षा होगी। महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा अलग-अलग जनपदों में होगी। सभी अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से 1 जुलाई से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Published : 
  • 10 June 2017, 6:59 PM IST

No related posts found.