मुंबई: यूपी वारियर्स ने आखिरी ओवर तक चले महिला प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को यहां गुजरात जाइंट्स को तीन विकेट हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का किया।
जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 178 रन बनाये। वारियर्स ने एक गेंद बाकी रहते सात विकेट पर 181 रन बनाकर जीत दर्ज की।
वारियर्स के लिए ग्रेस हैरिस ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाये। उन्होंने 41 गेंदों की पारी में सात चौके और चार छक्के लगाये।