Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज जिले में शिक्षा माफियाओं की हुई जड़ें, फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त, बड़ा सवाल- अब तक कैसे रहे बचे?

महराजगंज जनपद में दूसरे के प्रमाण पत्र पर फर्जीवाड़ा कर नौकरी करने वाले दो शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है लेकिन अब तक ये कैसे बचे रहे इसको लेकर लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं? पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज जिले में शिक्षा माफियाओं की हुई जड़ें, फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त, बड़ा सवाल- अब तक कैसे रहे बचे?

महरारजगंजः गैर जनपद बलियां व आजमगढ़ में तैनात शिक्षकों के प्रमाण पत्र पर महराजगंज जनपद में नौकरी कर रहे दो शिक्षकों का सेवा समाप्त कर दिया गया है। रिकबरी का भी आदेश बीएसए ने दिया है। 
जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने आजमगढ़ के कम्पोजिट विद्यालय सिकरौल के सहायक अध्यापक रामबचन के प्रमाण प़त्र पर नौतनवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा में एक शिक्षक की तैनाती सूचना मिली थी। विभाग द्वारा जांच में मामला सही पाया गया।

इसी तरह से बृजमनगंज के प्राथमिक विद्यालय करजहा में तैनाम प्रधानाध्यापक पारस नाथ भी बलिया जिले के हनुमानगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय परिखरा के नाम पर नौकरी कर रहे है। जांच में दोनों मामले सही पाए गए। बीएसए ने दो शिक्षकों की सेवा समाप्ति करते हुये  रिकबरी का आदेश दिया।

Exit mobile version