मुजफ्फरनगर: यूपी STF ने कुख्यात इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ टीम ने मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र में एक कुख्यात इनामी बदमाश सुभाष गुर्जर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2017, 12:25 PM IST

मुजफ्फरनगर: यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के निर्देशों पर उनकी टीम को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी एसटीएफ टीम ने मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के मील रोड पर एक कुख्यात इनामी बदमाश सुभाष गुर्जर का गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये बदमाश सुभाष गुर्जर पर 12,000 हजार रूपये का इनाम था। एसटीएफ ने सुभाष गुर्जर को तब धर दबोचा, जब वह ट्रेन से उतर कर मंसूरपुर में अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा था। यूपी एसटीएफ ने उसे मिल रोड मंसूरपुर से दबोचा। 

गिरफ्तार बदमाश सुभाष गुर्जर शामली का रहने वाला है, जिसके खिलाफ यूपी पुलिस में कई मामले दर्ज है। पुलिस लंबे अरसे से सुभाष गुर्जर की तलाश में थी।

Published : 
  • 21 September 2017, 12:25 PM IST

No related posts found.