Site icon Hindi Dynamite News

यूपी एसटीएफ ने बिटकॉइन से प्रतिबंधित दवाईयों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, चार शातिर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने बिटकॉइन के माध्यम से नशीली और प्रतिबंधित दवाईयों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी एसटीएफ ने बिटकॉइन से प्रतिबंधित दवाईयों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, चार शातिर गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने डार्कवेब से भारत व अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों का डाटा प्राप्त कर वर्चुअल मनी (बिटकॉइन) के माध्यम से नशीली और प्रतिबंधित दवाईयों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का भंडोफोड़ किया। एसटीएफ ने गैंग से चार शातिर सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियो से बडी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं भी बरामद की गई। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मदेयगंज, कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में फैजान खान निवासी सदर अस्पताल रोड जनपद बस्ती, तौफीक उर्फ सुफियान निवासी रामलीला ग्राउण्ड, थाना मदेयगंज, लखनऊ, अषरफ खान पुत्र तौकीर खॉन निवासी  जानकारीपुरम लखनऊ और सार्थक वर्मा उर्फ पियूष वर्मा निवासी बनारसी टोला, अलीगंज, लखनऊ शामिल है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1300 ग्राम प्रतिबंधित नशीली दवा (ट्रामाडोल), पैन कार्ड, 6 मोबाइल, 3 एटीम कार्ड और 2 बाइक बरामद की गई। 

एसटीएफ की टीम ने अभियुक्तों को पक्का पुल से पुरनिया की ओर बन्धा रोड, थाना क्षेत्र मदेयगंज, लखनऊ से गिरफ्तार किया। 

एसटीएफ को पिछले कुछ दिनों से लखनऊ व उसके आस-पास के जनपदो में चोरी-छिपे प्रतिबंधित व नशीली दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पोर्टल के माध्यम खरीद फरोख्त कर ठगी व नशे का व्यापार कर अवैध रूप से धनार्जन कर रहे गिरोहों की सूचना प्राप्त हो रही थी। 

इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों व फील्ड इकाईयों जरूरी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था। अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को जनपद लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में एक गैंग द्वारा प्रतिबंधित व नशीली दवाओं की अवैध रूप से ऑनलाइन कॉल सेण्टर चलाकर खरीद फरोख्त का कार्य करने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची एसटीएफ टीम में चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का पास प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गई।

Exit mobile version