UP STF ने पशुपालन विभाग में टेंडर मामले में ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के अहम सदस्य को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इसकी लंबे समय से एसटीएफ को तलाश थी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2020, 7:47 PM IST

लखनऊ: मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी कारोबारी मंजीत सिंह भाटिया को पशुपालन विभाग मे टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के अहम सदस्य को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम संतोष मिश्रा है।

इस मामले में जिन पुलिस अफसरों के नाम सामने आये थे, उन्हे पहले ही निलंबित किया जा चुका है। जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 160/2020, धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471,120 बी समेत भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं मे मामला दर्ज कर थाना हजरतगंज पुलिस को सौंपा गया है। 
 

Published : 
  • 19 September 2020, 7:47 PM IST

No related posts found.