Site icon Hindi Dynamite News

UP STF ने सुंदर-अनिल भाटी गैंग के सदस्य को धर दबोचा , कई मामलों में वांछित है शातिर

यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने सुंदर भाटी और अनिल भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य मोहित भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP STF ने सुंदर-अनिल भाटी गैंग के सदस्य को धर दबोचा , कई मामलों में वांछित है शातिर

लखनऊ: एसटीफ की नोएडा यूनिट ने आज सुंदर भाटी और अनिल भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम ने मोहित भाटी को ग्रेटर नोएडा के थाना 20 क्षेत्र से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार हुआ मोहित भाटी सुंदर-अनिल भाटी गैंग का गुर्गा है और उसके संगठित अपराध की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

पकड़ा गया शातिर

 

मुकेश भाटी द्वारा किए गए अपराध

बता दें कि मोहित सुंदर-अनिल भाटी के नाम का भय व्याप्त कर लोगों से अवैध वसूली करता था। इतना ही नहीं वह स्क्रैप, बिल्डिंग मटीरीयल्ज़, ट्रांसपोर्ट, पानी की सप्लाई के ठेके लेने का भी काम कर रहा था। मुकेश भाटी द्वारा किए गए इन सभी कामों का आर्थिक लाभ सीधे कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी-अनिल भाटी को भी मिल रहा था। 

इसके अलावा यह अनिल भाटी गैंग से जुड़े लोगों के ट्रक्स को डीएनडी टोल से ज़बरदस्ती निकलवाता था और टोल पर गोली चलाने की घटना को अंजाम देता था। मुकेश द्वारा किए गए अपराध के सम्बंध में कई मुकदमे दर्ज है। 

Exit mobile version