लखनऊ: लखनऊ के बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन क्षेत्र से एसटीएफ ने हाथी दांत की तस्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है।इनके पास से एसटीएफ को एक हाथी दांत भी मिला है।आरोपियों के नाम सुरेंद्र सिंह,अनवर मसीह,रमेश बाबू,कन्हई लाल है।इनमे से सुरेंद्र सिंह के पास एक हाथी दांत था।जिसे वह बेचना चाह रहा था।एसटीएफ को अनवर मसीह ने बताया की वे लोग सुरेंद्र के पास हाथी दांत खरीद के लिए देखने गये थे।बाद में एडवांस देने की बात हुई थी।मगर इसी दौरान पकड़े गए।सभी आरोपियों के खिलाफ महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

