मथुरा के डाक्टर अपहरण कांड के आरोपी को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश के निर्देशन मे एसटीएफ ने काफी समय से फरार चल रहे अपहरण कांड के आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2020, 8:27 PM IST

लखनऊ: बीते 10 दिसंबर 2019 को मथुरा निवासी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निर्विकल्प अग्रवाल को फिरौती के लिए अगवा कर लिया गया था। सिटी हास्पिटल के पास हुये इस कांड ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस मामले फरवरी 2020 में अपह्लत डाक्टर ने मुकदमा भी दर्ज कराया था। जिसके बाद इस मामले मे एसटीएफ को लगाया गया था। 

आज एसटीएफ को सूचना मिली कि अपहरण कांड का मुख्य आरोपी महेश यमुना एक्सप्रेस वे के पास देखा गया है।जिस पर कारवाई करते हुये एसटीएफ ने उसे नौहझील थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महेश मथुरा जिले के नौहझील थानाक्षेत्र का रहने वाला है।

आरोपी ने बताया उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे 2 व्यक्तियों सन्नी और नितेश से मिलाया था। इसके बाद पूरी प्लानिंग की गई। हालांकि फिरौती के 52 लाख मिल जाने पर डाॅक्टर को हिदायत देकर आरोपियों ने मुक्त कर दिया था।इस मामले मे मथुरा के हाइवे थाना क्षेत्र में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया था और उक्त आरोपी पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

Published : 
  • 30 July 2020, 8:27 PM IST

No related posts found.