एसएसबी जवानों की मुस्तैदी: 80 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गश्त के दौरान साइकिल सवार दो लोगों को 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2017, 6:46 PM IST

बलरामपुर: सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गश्त के दौरान साइकिल सवार दो लोगों को 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों को जब्त किए गए समान के साथ जरवा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। मामला बुधवार की सुबह सीमावर्ती गांव का है। 

मामले की जानकारी देते हुए एसएसबी नवीं वाहिनी के कार्यवाहक कमाडेंट अमित सिंह ने बताया कि सीमा चैकी कोइलाबास के जवान जरवा पुलिस के साथ संयुक्त गश्त पर थे। गश्त के दौरान सीमावर्ती गांव जुगनबरिया के नजदीक सुबह पांच बजे दो साइकिल सवार आते दिखे। संदिग्ध लगने पर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पकड़े गए अभियुतों के पास से 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उन्होने अपना नाम छोटू पुत्र चिनकेय तथा ननकू पुत्र हरिकिशोर ग्राम जंग्लिपुर थाना तुलसीपुर बताया। कमांडेट श्री सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी लगातार गश्त कर रही है।

Published : 
  • 19 July 2017, 6:46 PM IST

No related posts found.