Site icon Hindi Dynamite News

UP Roadways: यूपी रोडवेज में ड्राइवरों और कंडक्टरों की निकली बंपर भर्ती

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) ने 15 हजार ड्राइवरों और कंडक्टरों की भर्ती की घोषणा की है। इस प्रक्रिया में 10 हजार परिचालकों और 5 हजार ड्राइवरों की भर्ती की जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Roadways: यूपी रोडवेज में ड्राइवरों और कंडक्टरों की निकली बंपर भर्ती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UP Roadways) ने 15 हजार ड्राइवरों (Driver) और कंडक्टरों (Conductor) की भर्ती (Recruitment) की घोषणा की है। इस प्रक्रिया में 10 हजार परिचालकों और 5 हजार ड्राइवरों की भर्ती की जाएगी। अक्टूबर माह से यह भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी।

महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता

विशेष रूप से, परिचालकों की भर्ती में महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी। यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने और परिवहन क्षेत्र में उनके प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

महाकुंभ 2025 का सफल आयोजन 

महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए यूपी रोडवेज ने 7 हजार बसों के संचालन की योजना बनाई है। इस विशाल आयोजन के लिए परिवहन सुविधा को सुचारू रूप से चलाने की तैयारी की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया और महाकुंभ की तैयारियां समय से पूरी की जाएंगी, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

Exit mobile version