आजमगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 7 जिलों की 49 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक इन सीटों पर 24 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
आजमगढ़ में 10.95 प्रतिशत, बलिया में 10.93 प्रतिशत, देवरिया में 9.91 प्रतिशत, गोरखपुर में 10।42 प्रतिशत, कुशीनगर में 11.71 प्रतिशत, महाराज गंज में 11.60 प्रतिशत और मऊ में 12.50 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
बात करे आजमगढ़ की तो मतदान शुरू होते ही भारी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोंग करने के लिए पहुंच रहे हैं। आजमगढ़ में डीएम सुहास एल वाई ने पोलिंग बूठ का सुबह जायजा लिया और मतदाताओं को इस दौरान डीएम ने उपहार भेंट किए।

