Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में दरोगा भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, जांच के आदेश

लखनऊ में 3307 पदों पर होने वाली दारोगा भर्ती की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया है। डीजीपी सुलखान सिंह ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही जांच कराने के भी आदेश दिये हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में दरोगा भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, जांच के आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 3307 पदों के लिए होने वाली दारोगा भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया है।

यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं और इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी है। डीजीपी सुलखान सिंह ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही जांच कराने के भी आदेश दिये हैं। यह ऑनलाइन परीक्षा 17 जुलाई को होनी थी इसके अब तक हुए सभी पेपर कैंसिल कर दिए गए हैं। यूपी पुलिस ने पहली बार इस परीक्षा को आयोजित किया था, यह परीक्षा प्रदेश के 22 जिलों में होनी थी।

यह भी पढ़ें: देवरिया अपर पुलिस अधीक्षक की प्रेरक पहल

यह भी पढ़ें: डीएम के चपरासी ने नौकरी के नाम पर ठगे 48 लाख रूपये

बता दें कि इससे पहले पेपर लीक होने के बाद पहले 25 और 26 जुलाई को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा स्थगित की गई थी। पेपर लीक होने की सूचना कुछ स्टुडैंटस ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को ट्वीट दी। जिसके बाद इसकी जानकारी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तक पहुंची और परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया था।

Exit mobile version