Site icon Hindi Dynamite News

UP Police Recruitment: यूपी में अब तक का सबसे बड़ा पुलिस भर्ती अभियान शुरू, जानिये आवेदन संबंधी बड़ा अपडेट

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का सबसे बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कब और कैसे करें आवेदन
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police Recruitment: यूपी में अब तक का सबसे बड़ा पुलिस भर्ती अभियान शुरू, जानिये आवेदन संबंधी बड़ा अपडेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में अब तक सबसे बड़ा भर्ती अभियान जल्द शुरू करने जा रही है। पुलिस भतीं एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस विभाग में भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य के पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक के 62 हजार 624 पदों को भरने के लिये आवेदन प्रक्रिया की भी घोषणा कर दी गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस में विभिन्न पदों पर 27 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी तक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

पदों का विवरण
यूपी पुलिस में कुल 62,624 पदों में 52.699 पद कांस्टेबल पोस्ट के लिये हैं। कांस्टेबल के 52,699 के अलावा जेल वार्डर के 2833 पद, पुलिस उप-निरीक्षक के 2469 पद, रेडियो ऑपरेटर के 2430 पदों, क्लैरिकल कैडर के 545 पदों, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872 पदों, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 पदों और कुशल खिलाड़ी कोटे से 521 पदों पर भर्ती होगी।

सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Exit mobile version