Site icon Hindi Dynamite News

यूपी पुलिस ने हथियारों का बड़ा जखीरा किया बरामद, चार बदमाश गिरफ्तार, जानिये कुख्यातों के बारे में

नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह को अवैध हथियारों का एक जखीरा बरामद किया और इस सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी पुलिस ने हथियारों का बड़ा जखीरा किया बरामद, चार बदमाश गिरफ्तार, जानिये कुख्यातों के बारे में

नोएडा (उप्र), 20 अप्रैल (भाषा) नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह को अवैध हथियारों का एक जखीरा बरामद किया और इस सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मियां खान ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने संदीप, बॉबी, दीपक और टीटू नामक चार बदमाशों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 10 पिस्तौल एवं देसी तमंचे बरामद किये।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग एनसीआर में काफी दिनों से अवैध रूप से शस्त्र की आपूर्ति कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस इस गैंग के अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार

Exit mobile version