Site icon Hindi Dynamite News

UP Police: यूपी पुलिस का हेड कांस्टेबल नोएडा मे था तैनात, गाजियाबाद के होटल में मिला शव, बरेली में मातम

पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के थाना सेक्टर-113 में तैनात रहे हेड कांस्टेबल रवि मिश्रा का शव मंगलवार को गाजियाबाद के एक होटल में मिला है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police: यूपी पुलिस का हेड कांस्टेबल नोएडा मे था तैनात, गाजियाबाद के होटल में मिला शव, बरेली में मातम

नोएडा: पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के थाना सेक्टर-113 में तैनात रहे हेड कांस्टेबल रवि मिश्रा का शव मंगलवार को गाजियाबाद के एक होटल में मिला है।

सूचना मिलने पर मृतक पुलिसकर्मी के सहकर्मी तुरंत गाजियाबाद स्थित होटल पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जनपद बरेली के नरियावल गांव का रहने वाले हेड कांस्टेबल रवि पूर्व में सेक्टर-113 थाने में तैनात थे। वह दस जनवरी 2022 से यहां तैनात थे।

उन्होंने बताया कि 14 जून 2023 को उन्हें थाने से ‘डायल-112’ प्रशिक्षण के लिए रिजर्व पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर रवाना किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि अगले दिन तक रवि द्वारा अपनी आमद रिजर्व पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में नहीं कराई गई, जिसकी सूचना प्रभारी डायल-112 गौतमबुद्धनगर द्वारा दी गई थी।

उन्होंने बताया कि रवि मिश्रा को 16 जून को गैरहाजिर घोषित कर दिया गया। तब से रवि मिश्रा गैरहाजिर चल रहे थे।

Exit mobile version