यूपी के मदरसों में 15 अगस्त को राष्ट्रगान- ध्वजारोहण जरुरी, वीडियोग्राफी के भी आदेश

मदरसा परिषद के आदेश में कहा गया है कि इस दौरान राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को अनिवार्य रूप से गाया जाए और इसकी बकायदा वीडियो कवरेज भी कराई जाए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 August 2017, 3:40 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में 15 अगस्त के दिन राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह आदेश उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद की ओर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य के सभी मदरसों में 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाए।

मदरसा परिषद के आदेश में कहा गया है कि इस दौरान राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को अनिवार्य रूप से गाया जाए और इसकी बकायदा वीडियो कवरेज भी कराई जाए।  

इसके अलावा आर्डर में कहा गया है कि इस दौरान सभी मदरसों में स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया जाए साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए और खेलकूद का आयोजन किया जाए.

यूपी में करीब 8000 मदरसे हैं, लेकिन लगभग 560 मदरसे ही मदरसा परिषद के अधीन है, जिनका खर्च यूपी सरकार ही उठाती है।

Published : 
  • 11 August 2017, 3:40 PM IST

No related posts found.