Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरनगर: भट्टा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

क्षेत्र में बिगड़ती कानून-व्यवस्था से जनता भय और दहशत में जीने को मजबूर है। थाना भोपा क्षेत्र में आज सुबह एक भट्टा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गयी। इस हत्या से क्षेत्र में फिर हड़कंप मच गया है, लोगों में भारी भय व्याप्त है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुजफ्फरनगर: भट्टा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

मुजफ्फरनगर: राज्य की पुलिस सूबे को जहां अपराधियों से मुक्त करने में जुटी हुई है वहीं क्षेत्र में बिगड़ती कानून-व्यवस्था से जनता भय और दहशत में जीने को मजबूर है। थाना भोपा क्षेत्र के मोरना भोकरहेडी मार्ग पर आज सुबह एक भट्टा व्यवसायी की गोली मारकर की गयी हत्या से क्षेत्र में फिर हड़कंप मच गया। दिन निकलते ही हुई इस हत्या से लोगों में भारी भय व्याप्त हो गया है।

जानकारी के मुताबिक थाना भोपा क्षेत्र के मोरना भोकरहेडी मार्ग पर स्थित शिव ब्रिक भट्टे के व्यवसायी 45 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र त्रिपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अज्ञात बदमाश व्यवसायी को गोली मारकर फरार हो गये। सुबह-सबेरे हुई इस हत्या से क्षेत्र के लोगों में भारी भय है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक व्यवसायी वजीराबाद का रहने वाला था। अभी तक हत्या के कारणों के खुलासा नहीं हो सका है।
 

Exit mobile version