Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: नगर निगम की खुली पोल, पहली बारिश में शहर हुआ जलमग्न

लखनऊ में शनिवार दोपहर से रूक-रूक कर हो रही बारिश से शहर की ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त हो गई। जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: नगर निगम की खुली पोल, पहली बारिश में शहर हुआ जलमग्न

लखनऊ: राजधानी में शनिवार से रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर में जगह-जगह पानी भरने से कई जगहों के नालें ओवरफ्लो हो गए। जिससे बारिश का पानी निकलना बंद हो गया और इसकी वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में मानसून की पहली बारिश से मौसम हुआ सुहावना..

जगह-जगह पानी भरने से लगा जाम

राजधानी की सड़कों पर बारिश का पानी भर जाने के कारण लोगों को घंटो लंबे जाम से जूझने को मजबूर होना पड़ा। वहीं सड़कों पर भारी जलभराव के कारण कई गाड़ियां भी सड़क पर ही खराब हो गई।

बारिश से चरमरा गई राजधानी की ड्रेनेज व्यवस्था

लखनऊ में कल दोपहर से हो रही बारिश ने नगर-निगम के बरसात के लिये किये गये इंतजामों की पोल खोल कर रख दी। शहर में जगह-जगह पानी भरने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस मानसून की पहली भारी बारिश में ही कई लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया।

Exit mobile version