Site icon Hindi Dynamite News

यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर योगी सरकार को दिये ये सुझाव

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से आगामी रमजान महीने के दौरान बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह करते हुए कहा है कि मस्जिदों पर नियमानुसार लगाये गये लाउडस्पीकर नहीं हटाये जाएं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर योगी सरकार को दिये ये सुझाव

अयोध्या : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से आगामी रमजान महीने के दौरान बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह करते हुए कहा है कि मस्जिदों पर नियमानुसार लगाये गये लाउडस्पीकर नहीं हटाये जाएं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने दावा किया कि उन्हें अदालत के दिशानिर्देश का पालन करते हुए लगाये गये लाउडस्पीकर हटाने की अनेक शिकायतें मिली हैं।

उन्होंने  कहा, ‘‘मैंने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उनसे सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों और जिलाधिकारियों को रमजान माह के दौरान मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को सर्वोत्तम सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। रमजान, 23 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रमजान के दौरान, विशेष रूप से ईद पर और शुक्रवार की नमाज के दौरान भी मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ होती है। मैंने उचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए कहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।’’

सैफी ने दावा किया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों से इस तरह की बहुत सारी शिकायतें मिली हैं कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर स्थानीय प्रशासन द्वारा जबरदस्ती हटा दिये जाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्य सचिव से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नियमानुसार लगाये गये लाउडस्पीकर नहीं हटाये जाएं,ताकि मुसलमानों में सुरक्षा और सद्भाव की भावना हो।’’

राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों से अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाने के लिए अभियान चलाया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश पर राज्य सरकार ने ऐसे निर्देश दिये थे।

सैफी ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से भी अपील की कि वे मस्जिद परिसरों में ही नमाज अदा करें और उन्हें सड़कों तथा सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने से बचना चाहिए।

उप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष द्वारा मुख्य सचिव को संबोधित पत्र को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और सभी जिलाधिकारियों, सभी जिला पुलिस प्रमुखों और पुलिस आयुक्तों को भी भेजा गया है।

इसमें रमजान के दौरान मस्जिदों में प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति की भी उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।

Exit mobile version