Site icon Hindi Dynamite News

टीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों का नौकरी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन

शिक्षामित्रों के आन्दोलन बीच टीईटी पास बीएड उम्मीदवारों ने योग्यता के आधार पर नौकरी दिये जाने को लेकर अपना आन्दोलन तेज कर दिया है
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों का नौकरी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जंहा एक ओर शिक्षामित्र आन्दोलनरत हैं, वंहीं दूसरी ओर टीईटी-2011 परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार खुद के लिए योग्यता के आधार पर नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 की टीईटी परीक्षा मे लगभग ढाई लाख उम्मीदवार पास हुये थे। साथ ही उस समय शिक्षकों के 72,825 पद रिक्त बताये गये थे। जिसमे से  65 हजार के आसपास  उम्मीदवारों को शिक्षक के पद पर चयन मिल गया था। इस भर्ती मे चयन से वंचित रह गये उम्मीदवारों ने योग्यता के आधार पर चयन किये जाने की मांग उठाई है।

मांगे पूरी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी

आज सुबह से ही टीईटी पास उम्मीदवार  लखनऊ के गांधी प्रतिमा पर सैकड़ो की तादाद मे जुटने लगें। टीईटी पास उम्मीदवारों ने चेतावनी दी कि शिक्षामित्रों के खाली पद पर योग्यता के आधार पर अगर उन्हें नौकरी नही दी गयी तो वे लाखों की तादाद मे यूपी के सभी जिलों मे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगें।

 

Exit mobile version