Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी ने बस्ती के बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामाग्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा बस्ती के राजकीय महाविद्यालय पचवस हरैया में बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री बांटी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम योगी ने बस्ती के बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामाग्री

बस्ती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा-बस्ती के राजकीय महाविद्यालय पचवस हरैया में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा को हम रोक नहीं सकते लेकिन बाढ़ पीड़ितों के प्रति जागरूक होकर उनका दुख जरूर कम कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हर्रैया तहसील के 64 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए, जिससे वहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी यही कोशिश है कि प्रत्येक परिवार को राहत सामग्री मिले। इसके लिए पर्याप्त धन मुहैया करा दिया गया है। हमारी संवेदना बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ है।

साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द सहायता दी जायेगी और जिनकी फसल बर्बाद हुई हैं, उन्हें मुआवजा दिया जायेगा। आगे सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों से अपील है कि क्लोरीन की गोली का इस्तेमाल करके ही पानी पीएं।

Exit mobile version