Site icon Hindi Dynamite News

UP Lok Sabha Election Phase 3: यूपी में तीसरे चरण की लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, मुलायम परिवार के इन सदस्यों की किस्मत दांव पर

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर तीसरे चरण में आज मतदान हो रहा है।10 सीटों में 3 पर मुलायम सिंह यादव का परिवार लड़ रहा है जिसमें मैनपुरी, फिरोज़ाबाद और बदायूं शामिल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Lok Sabha Election Phase 3: यूपी में तीसरे चरण की लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, मुलायम परिवार के इन सदस्यों की किस्मत दांव पर

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज 10 सीटों- संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में वोट डाले जा रहे हैं। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पहले और दूसरे चरण के दौरान उत्तर प्रदेश क की 80 सीटों में से 16 सीटों पर मतदान हो चुका हैं। आज जिन 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। उनमें से 3 पर मुलायम सिंह यादव का परिवार लड़ रहा है। 

मैनपुरी जो मुलायम सिंह यादव की सीट थी, उस पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं जहां बीजेपी ने उनके खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है। 

इसके अलावा फिरोज़ाबाद से पिछली बार चुनाव हार चुके अक्षय यादव फिर से मैदान में हैं। वहीं बदायूं से समाजवादी पार्टी ने पहले चाचा शिवपाल को उतारा था, लेकिन बाद में उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया गया।

फतेहपुर सीकरी में उमड़ी मतदाताओं की भीड़

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने वालों की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं। फतेहपुर सीकरी (आगरा) सीट पर वोटिंग के लिए सुबह-सुबह मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी है।

Exit mobile version