Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर में भी कटी सो रही युवती की चोटी

चोटी कटने की बातों में कितनी सच्चाई ये तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा, लेकिन फिलहाल चोटी काटने की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर में भी कटी सो रही युवती की चोटी

कानपुर: चोटी काटने का ताज़ा मामला अब कानपुर के बाबूपुरवा में भी सामने आया है, जहां एक परिवार की बेटी की चोटी कट गई। पुलिस जांच में जुट गई है। इन बातों में कितनी सच्चाई ये तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा, लेकिन फिलहाल चोटी काटने की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

 

 

सुबह उठी तो चोटी कटी मिली

बाबुपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले अबरार अहमद की पुत्री रेशमी की संदिग्ध परिस्थितियों में चोटी कट गई। पूछताछ में रेशमी के बड़े भाई मुकीम ने बताया कि रात को साढ़े बारह बजे बहन और माँ कमरे में सोने गयी थी। लाइट भी बार बार आ जा रही थी। उसने बताया कि सुबह 7 बजे जैसे ही बहन ने बिस्तर छोड़ा और मुंह धोने के लिए उठी तो अपने आप को देख कर दंग रह गयी। उसकी चोटी कट चुकी थी।

 

बिस्तर पर कटी पड़ी मिली चोटी

 रेशमी ने परिजनों को चोटी कटने की बात बताई। परिजनों ने बिस्तर पर जा कर देखा तो चोटी वहीं पर कटी हुई पड़ी थी। चोटी कटने की घटना से आसपास मोहल्ले में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिजन लड़की को लेकर बाबूपुरवा थाने भी पहुंचे। भाई मुकीम का कहना है कि किसी को पता नही ये कैसे हुआ।

पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया का कहना है कि चोटी कटी तो दिखाई पड़ रहा है। लेकिन किसने काटी, इस मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है। फिलहाल पुलिस हर पहलु की गंभीरता से छानबीन कर जांच कर रही है।

Exit mobile version