यूपी इन्वेस्टर्स समि‍ट में सीएम योगी बोले- यूपी को बीमार राज्य से बाहर निकालने की कोशिश

यूपी इन्वेस्टर्स समि‍ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समिट को संबोधन करते हुए कहा कि पीएम मोदी के मागर्दशन में यूपी को बीमार राज्य से बाहर निकलने की कोशिशें की जा रही है। आने वाले वक्त में यूपी कई मामलों में देश का एक अव्वल राज्य बनकर उभरेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2018, 11:58 AM IST

लखनऊ: यूपी इन्वेस्टर्स समि‍ट को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम पीएम मोदी के मागर्दशन में यूपी को बीमार राज्य से विकसित राज्य की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। 

सीएम योगी के संबोधन की खास बातें

-अपने संबोधन में योगी ने कहा कि पिछले 11 महीने मे यूपी में कानून का राज स्थापित करने में कामयाबी मिली है

- अब तक राज्य में 90 हजार करोड़ के निवेश की घोषणायें हो चुकी है

-यूपी में सिचाई सुविधा बढ़ने से कृषि क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ी है

-जाने माने उद्योगपति का राज्य में निवेश करने से रोजगार में सहायता मिलेगी

- फूड प्रोसेसिंग और आईटी सेक्टर को बनाया जायेगा मजबूत

- मजबूत कानून और बिजली व्यवस्था से निवेश का महौल बनाया जायेगा

-नई पर्यटन नीति भी तैयार, समिट में रखी जाएगी योजनाएं

-बायो एनर्जी के क्षेत्र में यूपी में काफी कार्य करने की क्षमता

-देश की सबसे बड़ी युवा ऊर्जा यूपी में

-यूपी में कानून का राज कायम कर रहे हैं, देश के 99 शहर स्मार्ट सिटी बन रहे हैं, उनमें से 10 यूपी के हैं

-यूपी भारत को महाशक्ति बनाने का रास्ता यूपी से होकर जाता है

Published : 
  • 21 February 2018, 11:58 AM IST

No related posts found.