Site icon Hindi Dynamite News

उप्र : सार्वजनिक स्थल पर ‘अश्लील हरकत’ करने से रोकने पर जिम प्रशिक्षक को पीटा, मौत

गाजियाबाद की एक पॉश कालोनी में एक महिला और एक पुरुष के बीच ‘‘अश्लील हरकत’’ का विरोध करने पर युवकों के एक समूह द्वारा कथित पिटाई के बाद जिम प्रशिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उप्र : सार्वजनिक स्थल पर ‘अश्लील हरकत’ करने से रोकने पर जिम प्रशिक्षक को पीटा, मौत

गाजियाबाद: गाजियाबाद की एक पॉश कालोनी में एक महिला और एक पुरुष के बीच ‘‘अश्लील हरकत’’ का विरोध करने पर युवकों के एक समूह द्वारा कथित पिटाई के बाद जिम प्रशिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मामले के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत आरोप जोड़े गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक को जानने वाले बंटी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे साहिबाबाद क्षेत्र के लाजपत राय कॉलेज के पास 27 वर्षीय विराट मिश्रा के साथ मारपीट की गयी।

बंटी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा, ‘‘विराट ने मनीष और आपत्तिजनक कृत्यों में लिप्त महिला पर यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि यह एक आवासीय क्षेत्र है और उन्हें कहीं और जाना चाहिए। इस पर मनीष ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया जो तुरंत मौके पर पहुंचे और विराट के सिर और शरीर पर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया।’’

 

Exit mobile version