Site icon Hindi Dynamite News

उप्र सरकार नोएडा हवाई अड्डे के पास संस्थागत भूखंड आवंटन के लिए नयी योजना लायी

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने नोएडा हवाई अड्डे के पास पांच श्रेणियों में संस्थागत भूखंडों के लिए ई-नीलामी शुरू की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उप्र सरकार नोएडा हवाई अड्डे के पास संस्थागत भूखंड आवंटन के लिए नयी योजना लायी

लखनऊ/नोएडा:  उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने नोएडा हवाई अड्डे के पास पांच श्रेणियों में संस्थागत भूखंडों के लिए ई-नीलामी शुरू की है।

सरकार ने एक बयान में कहा कि आवंटन यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा प्रबंधित क्षेत्र में किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बयान के अनुसार, ‘‘नोएडा हवाई अड्डे के निकट स्थित इन भूखंडों के रणनीतिक आवंटन से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 18, 20 और 22ई में नर्सिंग होम, अस्पतालों, प्रसूति केंद्रों, कॉरपोरेट कार्यालयों और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के विकास के लिए एक प्रमुख स्थान प्रदान किया जाएगा।’’

यीडा द्वारा हाल में शुरू की गई योजना के तहत इच्छुक पक्ष एक जनवरी, 2024 तक जमीन अधिग्रहण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ई-नीलामी प्रक्रिया 29 फरवरी, 2024 तक पूरी होने वाली है।

सरकार ने कहा कि जेवर क्षेत्र में बन रहे हवाई अड्डे से रणनीतिक निकटता के साथ ये भूखंड प्रमुख स्थानों पर स्थित हैं और योजना के तहत 90 साल की अवधि के लिए लीजहोल्ड के आधार पर आवंटित किए जाएंगे।

 

Exit mobile version