Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: कमाऊ पोस्टिंग के लिये सवा करोड़ की डील में नपा यूपी का ये आईएएस, तीन पहुंचे जेल

अजब यूपी के भ्रष्ट अफसरों का गजब खेल है। सवा करोड़ रुपये की डील कर ली जा रही है एक अदद मलाईदार पोस्टिंग पाने के लिए। यूपी एसटीएफ की जांच में मामला सही पाये जाने के बाद इस आईएएस पर सीएम ने अपनी गाज गिरायी है, साथ ही तीन को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: कमाऊ पोस्टिंग के लिये सवा करोड़ की डील में नपा यूपी का ये आईएएस, तीन पहुंचे जेल

लखनऊ: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हरकत में आये यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश और उनकी 15 सदस्यीय जांच टीम ने जब अपने रडार को बिछाया तो इसके पीछे यूपी के 2008 बैच के आईएएस ईश्वरी प्रसाद पांडेय (आईपी पांडेय) निकले। 

आरोप है कि आईपी पांडेय ने अपने कथित रिश्तेदार, सहयोगियों के माध्यम से पीयूष अग्रवाल नाम के एक दलाल से कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की तैनाती के लिए सवा करोड़ में डील की। डील के तहत पन्द्रह लाख रुपये दलाल को दे भी दिये गये। 

पोस्टिंग की इस डील का भंडाफोड़ तब हुआ जब इससे संबंधित एक आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। इस आडियो में दलाल औऱ पैसा देने वाले पांडेय के कथित सहयोगी के बीच हो रही बातचीत में सीएम और उनके कार्यालय में तैनात कुछ अफसरों के नाम लिये जाते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सीएम ने सख्त एक्शन लिया और सीएम ने इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश को सौंपी। 

जांच के बाद बिचौलिये पीयूष अग्रवाल समेत आईएएस के कथित रिश्तेदार गौरीशंकर दीक्षित व इनके साथी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम ने अब तक आबकारी विभाग में तैनात रहे आईपी पांडेय को तत्काल प्रभाव से हटाकर राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। आगे की जांच जारी है और इसके बाद अन्य लोगों के गिरफ्तारी की संभावना है।  

डाइनामाइट न्यूज को राज्य के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस आईपी पांडेय  को उनके मौजूदा पद से हटाया जाना इस केस के तह तक जाने का पहला कदम है। एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर ऐसे अधिकारियों को चिह्नित किया जा रहा है जो पर्दे के पीछे से राज्य में ट्रांसफर और पोस्टिंग के धंधे में लिप्त हैं। अगले कुछ दिनों में राज्य में कुछ और प्रमुख नामों पर बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है। 

Exit mobile version