Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: यूपी के वित्त मंत्री बोले- भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए योगी सरकार गंभीर

राजधानी लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान में उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संघ का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में योगी सरकार कोई समझैता नहीं करेगी और इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान में उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संघ के वार्षिक अधिवेशन में यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस मौके पर वित्त एवं लेखा से जुड़े सभी अधिकारियों ने मंत्री के सामने अपनी समस्याए रखी, जहां उन्होंने सभी समस्याओं पर विचार करने को कहा। इस मौके पर गणतंत्र दिवस को देखते हुए गाये गए देशभक्ति गीत ने फ़िज़ा में नया रंग घोला। 

कार्यक्रम में बोलते हुए वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश राजेश अग्रवाल ने कहा कि ‘हम लोगों द्वारा किये जा चुके कार्य और आगे किये जाने वाले कार्यों पर विचार करते हैं’। हाल ही में सहारनपुर एक्सीडेंट मामले में पुलिसकर्मियों की ओर से दिखाई गई संवेदनहीनता पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों पर सरकार की तरफ से कार्रवाई की जा चुकी है। 

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए मिनिस्टर ने कहा कि ‘योगी सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर काफी गंभीर है और यदि कहीं से भी भ्रष्टाचार की कोई शिकायत सामने आती है तो सरकार उस मामले पर तत्काल कार्यवाही करेगी।‘

कार्यक्रम में लेखा संघ के अध्यक्ष अजय कुमार मौर्या ने कहा कि अधिवेशन में वित्त अधिकारियों के सामने जो भी संघर्ष की स्थिति आती है। उन पर चर्चा की जाती है। इन सभी समस्याओं व मांगो को मुख्य अतिथि के तौर पर आए मंत्री राजेश अग्रवाल के सामने रखी। मंत्री ने भी इन मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version