Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: यूपी में नये डीजीपी की नियुक्ति अभी तक नहीं, HC अवस्थी ने छोड़ा कार्यभार

उत्तर प्रदेश के नये पुलिस प्रमुख को लेकर अभी तक भी तस्वीर साफ नहीं हुई है लेकिन मौजूदा डीजीपी एचसी अवस्थी ने आज अपना कार्यभरा छोड़ दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: यूपी में नये डीजीपी की नियुक्ति अभी तक नहीं, HC अवस्थी ने छोड़ा कार्यभार

लखनऊः उत्तर प्रदेश के नये पुलिस प्रमुख यानि  डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अब भी तस्वीरें साफ नहीं हुई है। यूपी पुलिस प्रमुख की नियुक्ति की घोषणा से पहले ही यूपी के मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अपना पद छोड़ दिया है। आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी ने यूपी के एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार को अपना कार्यभार सौंप दिया है।

UP DGP HC Awasthy retires today, hands over his charge to ADG (Law and Order) Prashant Kumar (UP:90) till the new DGP is announced. @DynamiteNews_ pic.twitter.com/2c4eoI2ajI

एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर को कार्यभार सौपने के साथ ही हितेश चंद्र अवस्थी पुलिस सेवा से मुक्त हो गये है। बता दें कि आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी का यूपी डीजीपी के रूप में पुलिस सेवा से रिटायरमेंट होने का आज आखिरी दिन है। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: UPSC ने UP के नये DGP के पैनल के तीन नामों पर लगायी मुहर, ये है नये डीजीपी की नियुक्ति का समीकरण..

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार यूपी डीजीपी के लिये दो आईपीएस मुकुल गोयल और आरपी सिंह में कांटे की टक्कर है। 

इन्हीं में से सीएम किसी एक को सूबे के पुलिस महकमे की कमान सौपेंगे। सबसे चर्चित नाम देवेन्द्र सिंह चौहान पहले ही रेस से बाहर हो चुके हैं। आरके विश्वकर्मा और आनंद कुमार भी डीजीपी की रेस से बाहर हो गये हैं। 

Exit mobile version