Site icon Hindi Dynamite News

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भाजपा मुख्यालय में फहराया तिरंगा

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भाजपा मुख्यालय में ध्वजारोहण कर प्रदेश वासियों को शुभकामनायें दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भाजपा मुख्यालय में फहराया तिरंगा

लखनऊ: स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भाजपा मुख्यालय में ध्वजारोहण कर प्रदेश वासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी।

यूपी को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाना है सरकार का लक्ष्य

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बताया की यूपी सरकार का लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त यूपी बनाना है। जहां लोगों में खुशहाली का वातावरण हो। इस मौके पर उन्होनें केंद्र सरकार की 'बेटी बचाओ- बेटी पढाओं' ,स्वच्छ भारत मिशन और उज्ज्वला योजना की सफलता का भी जिक्र किया।

उन्होनें कहा की हम आजादी के 71 वे वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसलिए हमारा यह संकल्प है कि हम देश और प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जायेंगे।

दीनदयाल उपाध्याय को बताया गरीबों का मसीहा

इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा की पं दीनदयाल उपाध्याय गरीबों और वंचितो के मसीहा थे। उन्होंने कहा की हमारी सरकार उन्ही विचारो और आदर्शो के अनुरूप चल रही है। यह साल पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष के रूप मे भी मनाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने यूपी की जनता को कृष्ण जन्माष्टमी की भी बधाई दी। इस मौके पर यूपी कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक और डां महेन्द्र सिंह भी मौजूद रहें।

Exit mobile version