सोनभद्र: जनपद के हाथीनाला थाने में तैनात 2011 बैच के एक कांस्टेबल ने मंगलवार देर शाम एके-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर हाथीनाला थाने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मृतक अनुभव यादव गाजीपुर का निवासी था। उन्होंने बताया कि वह शाम को गश्त से लौटने के बाद थाना प्रभारी श्याम किशोर को सूचित कर थोड़ी देर के लिए अपने आवास पर गया था।
अधिकारी ने बताया कि जब कांस्टेबल काफी देर तक नहीं लौटा तो साथी सिपाहियों ने कई बार उसे फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर वे उसके आवास गए जहां अनुभव यादव खून से लथपथ अपनी चारपाई पर मृत पड़ा हुआ था।

