Site icon Hindi Dynamite News

अब डॉक्टरों पर सख्त हुए सीएम योगी, लंबी छुट्टी लेने पर होगी परमानेंट छुट्टी

काम में लापरवाही बरतने और सरकारी आदेशों के मुताबिक काम न करने वाले अफसरों को सीएम योगी ने फिर सख्त चेतावनी दी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब डॉक्टरों पर सख्त हुए सीएम योगी, लंबी छुट्टी लेने पर होगी परमानेंट छुट्टी

नई दिल्ली: काम में लापरवाही बरतने और सरकारी आदेशों के मुताबिक काम न करने वाले अफसरों को सीएम योगी ने फिर सख्त चेतावना दी है। कल महराजगंज में 11 अफसरों के निलंबन के आदेश देने और 7 अधिकारियों का तबादला करने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को एक साथ कई ट्वीट कर प्रदेश के सभी अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि अधिकारियों को सुबह 9 से 11 बजे तक अपने कार्यालय में जनता की शिकायतों की सुनवाई करें।

 

 

योगी ने आदेश दिया कि शातिर अपराधियों, गुंडो व भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई भी की जाए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध टर्मिनेशन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गढ्ढामुक्त सड़कों की जांच के भी आदेश दिए हैं।

Exit mobile version