Site icon Hindi Dynamite News

बुंदेलखंड दौरे पर सीएम योगी, अस्पताल सहित गल्ला मंडी का किया निरीक्षण

सत्ता संभालने के एक महीने बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पहली बार बुंदेलखंड के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होने कई केंद्रों का निरीक्षण किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुंदेलखंड दौरे पर सीएम योगी, अस्पताल सहित गल्ला मंडी का किया निरीक्षण

बुंदेलखंड: योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद आज पहली बार बुंदेलखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। योगी झांसी के पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरते ही सबसे पहले जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे और वहां के डॉक्टरों से बातचीत की। 

जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के दौरान सीएम योगी ने सभी वार्डों का दौरा किया और मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।

अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीएम योगी बुंदेलखंड में गेहूं की गल्ला मंडी पहुंचे जहां उन्होंने कई कमी पाए जाने पर अधिकारियों को जमकर लताड़ भी लगाई।

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ बुदेंलखंड में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ तालाबों का निरीक्षण भी करेंगे जहां सीएम योगी पीने के पानी के संकट पर बड़ा फैसला ले सकते हैं। 

गौरतलब है कि बुंदेलखंड में पिछले कई सालों से सूखे की समस्या है। बुंदेलखंड में कुल 13 जिले हैं जिसमें से सात जिले उत्तर प्रदेश में और छह जिले मध्य प्रदेश में हैं। विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बुंदेलखंड की सभी 19 सीटें मिली थीं।
 

Exit mobile version