Site icon Hindi Dynamite News

कल आगरा का दौरा करेंगे सीएम योगी, ये हैं कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आगरा के दौरे पर रहेंगे। दिन भर उनका काफी व्यस्तता भरा कार्यक्रम है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कल आगरा का दौरा करेंगे सीएम योगी, ये हैं कार्यक्रम

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह आगरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी पहली बार आगरा का दौरा करेंगे। इस दौरान योगी मलिन बस्तियों में सफाई कार्यों का जायजा लेंगे और फिर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

ये हैं मिनटटूमिनट कार्यक्रम

सुबह 10:25 बजे सीएम खेरिया एयरपोर्ट,आगरा पहुंचेंगे और उसके बाद 10:45 पर सीएम सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 के बीच सीएम स्थानीय भ्रमण करेंगे। योगी मेडिकल कॉलेज, ताजगंज प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे। साथ ही मलिन बस्तियों में सफाई कार्य का जायजा लेंगे। इसके बाद गेंहू क्रय केंद्र अकोला और रबर डैम का भी निरीक्षण करेंगे। सीएम 12:45 से 1:45 तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। 2:00 से 4:00 बजे तक मंडलायुक्त कार्यालय में रेंज अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे, जिसमें  विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। 4:00 से 5:00 बजे तक बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और 5:20 पर खेरिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version